hinduo.com का उद्देश्य सनातन हिन्दू धर्म के शास्त्र और आस्था को संरक्षित और पोषित करना है। आज के समय में अनेक समुदाय और लोग सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करने का प्रयास कर रहे है, hinduo.com का निर्माण इस प्रकार सनातन धर्म पर किए जाने वाले प्रहारों का उत्तर देना है और सनातन हिन्दू धर्म की वैज्ञानिकता और प्रामाणिकता को प्रकाशित करने का प्रयास है। मुख्यतया एसे मंदिरों, त्योहार, धर्म, शास्त्र, योग, और आयुर्वेद आदि की जानकारी जुटाना, उसे प्रामाणिक और वैज्ञानिक रूप से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करना hinduo.com का एकमात्र उद्देश्य है।